IED ब्लास्ट में STF का आरक्षक हुआ घायल, इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर भेजा गया रायपुर

Must Read

STF constable injured in IED blast, airlifted to Raipur for treatment

छत्तीसगढ़ में बीजापुर के चिन्नागेलूर कैम्प से एरिया डॉमिनेशन पर निकली जवानों की टीम नक्सलियों द्वारा गुंडेम तोयानाला के पास लगाये आईईडी के ब्लास्ट होने से एसटीएफ का आरक्षक घायल हो गया हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बीजापुर लाया जा रहा है। यहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर कैम्प से सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए निकली हुई थी। एरिया डॉमिनेशन के दौरान दोपहर को गुंडेम तोयानाला के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से इसकी जद में आकर एसटीएफ के जवान प्रमोद शर्मा के पैर में गंभीर चोट आने से वे घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा हैं। यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिये एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया जाएगा।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This