राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष सरजियस मिंज ने बैठक में स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति की ली जानकारी

Must Read

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष  सरजियस मिंज ने बैठक में स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति की ली जानकारी

स्थानीय निकायों को आय के नये स्रोत विकसित करने पर दिया जोर

जगदलपुर – छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष  सरजियस मिंज ने जगदलपुर नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में आहूत बैठक के दौरान स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए निकायों के आय के स्रोतों की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस बैठक में स्थानीय निकायों को आय के नये स्रोत विकसित कर वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने पर बल दिया। इस बैठक में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग  सरजियस मिंज सहित छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के सचिव  सतीश पाण्डे, सयुंक्त सचिव डॉ जेएस बिदी और महापौर श्रीमती सफीरा साहू के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग की इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने स्थानीय निकायों की वित्तीय व्यवस्था, राजस्व व अन्य समस्याओं के संबंध में छत्तीसगढ़ वित्त आयोग के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने नगरीय निकाय की वित्तीय स्थिति के संबंध में अपनी बात रखते हुए नगर निगम के अंतर्गत आय के नये स्रोत विकसित करने हेतु सुझाव दी। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष  सरजियस मिंज ने सभी से गहन चर्चा करने और सुझाव सुनने के पश्चात कहा कि सभी नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति एवं समस्याओं के बारे में वित्त आयोग के द्वारा शासन को अवगत कराया जाएगा और निराकरण के लिए पहल किया जाएगा। सचिव  सतीश पांडे ने भी अपनी बात रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया। इस बैठक में नगर पालिक निगम जगदलपुर एवं नगर पंचायत बस्तर के पार्षदगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

घायल सांप को लेकर ईलाज कराने पहुंचे अस्पताल:सभी देखकर रह गए हैरान, डाॅक्टर ने दवा लगाया, रायगढ़ के एक घर में घायल मिला था

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक घायल सांप को लेकर उसका ईलाज कराने...

More Articles Like This