|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर ,छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी राज्य अलंकरण सम्मान समारोह के लिए चयनित विभूतियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष राज्य सरकार की ओर से पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान, महाराजा अग्रसेन सम्मान और यतियतन लाल सम्मान सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
Mahasamund Mob Lynching : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में भीड़ का कहर, 50 वर्षीय कौशल सहिस की मौत
सूत्रों के मुताबिक, इन सम्मानों के लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों— शिक्षा, साहित्य, सामाजिक सेवा, कला, उद्योग और खेल में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया विशेषज्ञ समिति द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (या मौजूदा सीएम का नाम, यदि बदल गया हो) ने कहा कि ये सम्मान राज्य की उन प्रतिभाओं को समर्पित हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
राज्य अलंकरण सम्मान समारोह आगामी माह रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे। समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

