रुद्राक्ष महोत्सव में मची भगदड़, बंद किया गया रुद्राक्ष वितरण

Must Read

रुद्राक्ष महोत्सव में मची भगदड़, बंद किया गया रुद्राक्ष वितरण

मध्यप्रदेश के सीहोर में प्रसिद्ध कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा के कथावाचन में आने वाली भीड़ की चर्चा तो सभी जगह है। लेकिन इस बार कथा सुनने से ज्यादा चत्मकारी रुद्राक्ष लेने दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे हुए है। आपको बता दें की कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है। इस आयोजन में एक दिन पहले ही 3 लाख के लगभग श्रद्धालु पहुंच चुके थे। वहीँ जल चढ़ाने मंदिर के बाहर 1 किलो मीटर तक श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लगी हुई थी। जबकि चत्मकारी रुद्राक्ष लेने के लिए 2 किलोमीटर तक लम्बी लाइन देखने को मिली।

इस रुद्राक्ष महोत्सव में करीब 10 लाख लोग एक साथ पहुँच गए जिसकी वजह से हड़कंप मच गया । आयोजन स्थल पर रुकने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालु दर – दर भटक रहे है । भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से बुधवार को 12 बजे के बाद रुद्राक्ष का वितरण बंद कर दिया गया है। वहीं इस महोत्सव में भगदड़ मचने के कारण कई लोगो के घायल होने की जानकारी मिली है और एक महिला के मौत होने की खबर भी मिली है।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This