Tuesday, February 11, 2025

बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़: 9 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर

Must Read

मुंबई, 26 अक्टूबर 2024: रविवार सुबह बांद्रा टर्मिनस पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान अचानक मची भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर करीब सुबह 6 बजे हुई जब भारी भीड़ में ट्रेन पकड़ने के लिए अफरातफरी मच गई।

अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर अचानक बढ़ी भीड़ के कारण कुछ यात्री धक्का-मुक्की के चलते गिर पड़े, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों में शाबिर रहमान (40), परमेश्वर गुप्ता (28), रविंदर हरिहर (30), रामसेवक प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु यादव (18), शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद (18) शामिल हैं। रेलवे प्रशासन इस घटना के कारणों की जांच कर रहा है, और अधिकारियों ने यात्रियों को सुरक्षित सफर के लिए निर्देश जारी किए हैं।

रेलवे स्टेशन पर इस हादसे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरतने का आश्वासन दिया है।

Latest News

एयरो इंडिया शो में पहुंचे 30 देशों के मिनिस्टर

बेंगलुरु।' में एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया 2025 की शुरुआत हो चुकी है। रक्षा मंत्री राजनाथ...

More Articles Like This