Monday, October 20, 2025

खेल एवं युवा कल्याण विभाग जगदलपुर जिला बस्तर द्वारा 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से 08जून तक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Dhiraj mehra.जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग बस्तर जिला द्वारा 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 मई से 08 जून तक शहर के विभिन्न खेल मैदानो पर आयोजित किया जा रहा है, इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए राजेन्द्र डेकाटे सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बस्तर ने बताया कि 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रति वर्ष ग्रीष्म अवकाश पर किया जाता है, प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक बालिकाओं को अधिक से अधिक खेल मैदान की ओर आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रूचि जागृत करना है। शिविर के दौरान खिलाडियों को स्थानीय खेल संघो के वरिष्ठ खिलाडी एवं व्यायाम शिक्षको के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिसमें आगंतुक खिलाडियों को खेल की बारिकियों से अवगत कराया जाता है। हॉकी, खेलो इंडिया प्रशिक्षण केन्द्र पंडरीपानी में, इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में लॉन टेनिस, वालीबाल, बास्केटबाल, फुटबाल, बेडमिंटन, कराते, शतरंज। फुटबाल डिमरापाल एवं लालबाग ग्राउंड, कीडा परीसर में एथलेटिक्स हेण्डबाल तीरंदाजी, दलपत सागर में क्याकिग केनोईग बस्तर विश्वद्यिालय मैदान पर शाफ्टबॉल विर सावरकर भवन के पास स्केटिंग विद्याज्याती स्कुल में जुडो खेलो में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शिविर सुबह 6.00 बजे से 7.30 बजे तक एवं संध्या 5.00 बजे से 7.00 बजे तक सुविधानुसार लगाये जोयेगें। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों को प्रति दिन पौष्टिक आहार दिया जाएगा और शिविर के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेगे। शिविर में नियमित उपस्थिति, अनुशासन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक खेल के एक-एक बालक बालिका को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही प्रशिक्षको को भी सम्मानीत किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर का औपचारी शुभारंभ 10 मई को संबंधित ग्राउंड पर खेल प्रशिक्षको द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु कलेक्टर बस्तर द्वारा प्रशिक्षको के आदेश जारी कर दिये गये है, सभी प्रशिक्षको को समय पर निर्धारित मैदान व समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। खेल शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी संबंधित मैदान पर प्रशिक्षको से या प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी अधिकारी श्री वेदप्रकाश सोनी व्यायाम शिक्षक 7999155131 से सम्पर्क कर प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This