|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली।’ क्रिकेट में आए दिन नए-नए प्रयोग देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार एक स्पिनर का गेंदबाजी एक्शन ऐसा सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पिनर का अजीबोगरीब एक्शन देखकर दर्शकों का सिर चकरा गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज रनअप से लेकर डिलीवरी तक बिल्कुल अलग अंदाज अपनाता है। हाथ और शरीर की मूवमेंट इतनी अनोखी है कि बल्लेबाज ही नहीं, अंपायर और फील्डर भी पल भर के लिए हैरान रह जाते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इसे “क्रिएटिव एक्शन” बता रहा है, तो कोई इसे बल्लेबाजों के लिए नया सिरदर्द करार दे रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे एक्शन से बल्लेबाज का फोकस पूरी तरह बिगड़ सकता है।
हालांकि, जानकारों का मानना है कि अनोखा एक्शन तभी तक कारगर होता है, जब तक वह नियमों के दायरे में हो और गेंदबाज लगातार नियंत्रण बनाए रख सके। फिलहाल यह स्पिनर अपने अजीब एक्शन की वजह से चर्चा का केंद्र बना हुआ है और उसका वीडियो इंटरनेट पर लगातार शेयर किया जा रहा है।