Wednesday, March 5, 2025

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

Must Read

बिलासपुर।’ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान ट्रेलर का पहिए युवक के सिर को कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है।

मंगलवार की रात करीब 10. 30 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी मिली। रायपुर की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर मस्तूरी की ओर जा रहा था। धूमा और सिलपहरी बाइपास के पास ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे युवक का सिर ट्रेलर के पहिए के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मोबाइल से परिजन को दी जानकारी

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान की युवक की पहचान करने की कोशिश की गई। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने युवक की जेब से मिले मोबाइल पर कॉल किया। इसमें पता चला कि युवक बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बिटकुली का रहने वाला था। पुलिस ने परिजन को हादसे की जानकारी दी। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हादसे के बाद भाग ट्रेलर लेकर भागा चालक

इस घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के साथ ही टोल प्लाजा से ट्रेलर की जानकारी जुटाकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Latest News

श्रीमती निकिता जायसवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध विजयी घोषित

कोरबा/05मार्च 2025/छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष जिला...

More Articles Like This