जिले में स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता सम्पन्न,28 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Must Read

जिले में स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता सम्पन्न,28 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

जगदलपुर- समग्र शिक्षा के अंर्तगत बस्तर जिले में प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर पर जिला स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसममें हिन्दी और अंग्रेजी में स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता के लिए जिले के सभी ब्लॉक से कुल 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले में मूलभूत साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु प्रारंभिक स्तर के बच्चों में स्कूल से लेकर जिला स्तर तक समझ के साथ स्पिड रीडिंग पर आधारित है। इस प्रतियोगिता से बच्चों में पठन कौशल का विकास होगा इसके साथ ही बच्चों में समझ के साथ शुद्ध उच्चारण का विकास होगा। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा द्वारा प्रथम एवं द्वितीय स्थान आए हुए छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

प्राथमिक स्तर पर हिन्दी में प्रथम स्थान पर कुमारी वंशिका बघेल व द्वितीय स्थान पर कुमारी संजना नाग तथा अंग्रेज़ी में प्रथम स्थान पर अंश कुमार झा व द्वितीय स्थान पर कुमारी आस्था बघेल रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर हिन्दी में प्रथम स्थान पर कुमारी पुष्पा वेगराज व द्वितीय स्थान पर कुमारी विद्या निषाद और अंग्रेज़ी में प्रथम स्थान पर सोनाक्षी पटेल व द्वितीय स्थान पर मंजू दीवान रहे। उक्त स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता के सफल संचालन में तोकापाल बीआरसी अजय शर्मा , बकावंड बीआरसी अनिल पांडे, मो. फिरोज खान,निर्णायक मंडल से श्रीमति सरिता कश्यप, श्रीमति ऋतु सिंह, श्रीमति ज्योति शर्मा, श्रीमति गीता दास और सभी संकुल समन्यक और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This