Getting your Trinity Audio player ready...
|
SP Transfer List रायपुर, 13 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सख्त तेवर अपनाते हुए बड़ा संदेश दिया है। मंत्रालय में आयोजित एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने महासमुंद, धमतरी और राजनांदगांव जिलों में बढ़ते अपराधों को लेकर तीनों पुलिस अधीक्षकों (SP) की कड़ी आलोचना की। जल्द ही इन अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची (SP Transfer List) जारी होने की संभावना है।
अपराध पर लापरवाही नहीं सहन होगी: CM साय
कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि जिन जिलों में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा,
“प्रदेश में जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी लापरवाह अधिकारी अपनी कुर्सी पर नहीं रहेगा।”
तीन जिलों पर विशेष नाराजगी
महासमुंद, धमतरी और राजनांदगांव में हाल के महीनों में अपराध की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी गई है। हत्या, लूट, नशा तस्करी और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर मुख्यमंत्री ने असंतोष जताया।
पुलिस-प्रशासन में समन्वय की आवश्यकता
सीएम साय ने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए पुलिस और प्रशासन को एकजुट होकर नीतिगत और जमीनी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि जनता को सुरक्षा और न्याय का भरोसा महसूस होना चाहिए।