Sunday, October 19, 2025

SP Transfer List: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, SP बदले जाएंगे

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

SP Transfer List रायपुर, 13 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सख्त तेवर अपनाते हुए बड़ा संदेश दिया है। मंत्रालय में आयोजित एसपी कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने महासमुंद, धमतरी और राजनांदगांव जिलों में बढ़ते अपराधों को लेकर तीनों पुलिस अधीक्षकों (SP) की कड़ी आलोचना की। जल्द ही इन अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची (SP Transfer List) जारी होने की संभावना है।

दीपावली पर एक दीप पितरों के नाम पवित्र स्थान मुक्ति धाम में…. श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती के तरफ से आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं बधाई

अपराध पर लापरवाही नहीं सहन होगी: CM साय

कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि जिन जिलों में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा,

“प्रदेश में जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी लापरवाह अधिकारी अपनी कुर्सी पर नहीं रहेगा।”

 तीन जिलों पर विशेष नाराजगी

महासमुंद, धमतरी और राजनांदगांव में हाल के महीनों में अपराध की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी गई है। हत्या, लूट, नशा तस्करी और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर मुख्यमंत्री ने असंतोष जताया।

कोरबा: नागेंद्र श्रीवास और शशिकांत डिक्सेना की भागीदारी में बनायी गई ‘स्पियरहेड टीम’, मानव-हाथी संघर्ष पर नियंत्रण के लिए वन विभाग का नया कदम

 पुलिस-प्रशासन में समन्वय की आवश्यकता

सीएम साय ने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए पुलिस और प्रशासन को एकजुट होकर नीतिगत और जमीनी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि जनता को सुरक्षा और न्याय का भरोसा महसूस होना चाहिए।

Latest News

Accused Absconding: थाने के अंदर से भागा कैदी, उरला पुलिस की लापरवाही उजागर

Accused Absconding रायपुर | 18 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है,...

More Articles Like This