आधी रात सड़क पर निकले एसपी विजिबल पुलिसिंग के तहत किया कॉम्बिंग पेट्रोलिंग

Must Read

आधी रात सड़क पर निकले एसपी  विजिबल पुलिसिंग के तहत किया कॉम्बिंग पेट्रोलिंग

छत्तीसगढ़ कोण्डागांव जिले में विजिबल पुलिसिंग के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने रात कोण्डागांव के सड़कों पर गस्त किया। कॉम्बिंग पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने कोण्डागांव के लॉज, होटल, रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षित भय मुक्त वातावरण का संदेश दिया। कॉम्बिंग पेट्रोलिंग के दौरान उनके साथ एसडीओपी कोण्डागांव निमीतेश सिंह परिहार, डीएसपी सतीश भार्गव, सिटी कोतवाली पुलिस भी मौजूद रहीं। एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं। रात पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार औचक निरीक्षण के लिए कोण्डागांव के सड़कों पर दिखाई दिए। रात 12 बजे के बाद निरीक्षण करते हुए चौक चौराहा पर तैनात किए गए पुलिस जवानों की ड्यूटी व्यवस्था का जांच किया गया।

कोण्डागांव के बस स्टैंड में संचालित लॉज होटल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की कड़ी में बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, रायपुर नाका के पास पुलिस अधीक्षक स्वयं पुलिस जवानों के साथ आने जाने वालों की जांच करते हुए नजर आए। इस दौरान शराब का नाश कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई। संदिग्ध वाहनों व युवको की भी बारी-बारी से यहां जांच की जाती रही। जांच करवाई कोण्डागांव के सड़कों पर पूरी रात जारी रही।

Latest News

CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4...

More Articles Like This