Monday, June 23, 2025

सोनिया जी ने 20 बार राहुल नाम का प्लेन लॉन्च किया-अमित शाह

Must Read

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नेताओं के बयानों की धार तेज हो रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निशाने पर खास तौर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे हैं।शाह ने परभणी जिले के जिंतूर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा नाम का विमान पहले ही 20 बार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। फिर यह विमान महाराष्ट्र चुनाव में क्रैश होगा।

शाह ने कहा कि सोनिया जी ने राहुल बाबा नाम के प्लेन को 20 बार लैंड कराने की कोशिश की और 20 बार प्लेन क्रैश हुआ। फिर से महाराष्ट्र में 21वीं बार लैंडिंग का प्रयास हो रहा। सोनिया जी! लिखकर रख लीजिए 21वीं बार भी राहुल नाम के प्लेन को क्रैश होना है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैं विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र-पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, मुंबई, मराठवाड़ा सब जगह गया हूं। आपको महाराष्ट्र विधानसभा का परिणाम जानना है? मेरी बात सुनिए! 23 तारीख को महाराष्ट्र से अघाड़ी (एमवीए) का सूपड़ा साफ हो रहा है। यहां मोदी जी के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनने वाली है।

शाह ने कहा कि अभी-अभी राहुल बाबा की पार्टी कांग्रेस और उनके साथियों ने कश्मीर में प्रस्ताव पारित किया कि हम कश्मीर में आर्टिकल-370 को वापस लाएंगे। राहुल बाबा कान खोलकर सुनो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी उसे वापस नहीं ला सकती।

उन्होंने यह भी कहा कि हम तो शिवाजी महाराज के अनुयायी हैं। ये महाविकास अघाडी वाले औरंगजेब फैन क्लब के हैं। औरंगाबाद का नाम जब संभाजी नगर करने की बात आई तो इन्होंने विरोध किया। उद्धव बाबू, आप संभाजी नगर एवं राम मंदिर का विरोध करने वाले और दंगा कराने वालों की गोद में बैठे हो।

बता दें, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की महायुति गठबंधन और कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) एमवीए गठबंधन में दिलचस्प मुकाबला है।

Latest News

मुआवजा घोटाला: तत्कालीन एसडीएम सस्पेंड, EOW जांच को मंजूरी

रायगढ़। बहुचर्चित बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में छत्तीसगढ़ शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार मार्बल...

More Articles Like This