Saturday, October 18, 2025

Sonam Wangchuk: छत्तीसगढ़ में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर बवाल, राज्यभर में प्रदर्शन तेज़

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

 Sonam Wangchuk रायपुर | लद्दाख के प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सोनम वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तारी का विरोध अब छत्तीसगढ़ में भी ज़ोर पकड़ने लगा है। वांगचुक वर्तमान में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं, जबकि देशभर में उनके समर्थन में आवाज़ें उठ रही हैं।

जहाँ नजर बंद वहीँ पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर धरना प्रदर्शन शासन प्रशासन खलबली…

राज्य की राजधानी रायपुर में रविवार को नागरिक समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात कर वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग की। प्रतिनिधियों ने कहा कि वांगचुक की गिरफ़्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है और यह लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।

Rukmini Vasanth : नेशनल क्रश बनीं रुक्मिणी वसंत! ‘कंतारा’ एक्ट्रेस की हॉटनेस ने श्वेता तिवारी को भी छोड़ा पीछे

आदिवासी समाज भी उतरा समर्थन में

वहीं, छत्तीसगढ़ के आदिवासी संगठनों ने भी इस गिरफ्तारी की निंदा करते हुए रायपुर, जगदलपुर और कांकेर में प्रतीकात्मक प्रदर्शन किए। उनका कहना है कि सोनम वांगचुक जैसे व्यक्तित्व, जो पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य कर रहे हैं, उन्हें जेल में डालना निंदनीय है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This