नक्सलियों के लगाएं 21 बमो को निकालकर जवानों ने किया निष्क्रीय

Must Read

नक्सलियों के लगाएं 21 बमो को निकालकर जवानों ने किया निष्क्रीय

छत्तीसगढ़ बीजापुर पालनार से सावनार के मध्य चल रहे सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी हेतु DRG, बस्तर फाइटर, बीडीएस व BDS बीजापुर की टीम डी-माईनिंग पर निकली थी डी-माईनिंग के दौरान पालनार-सावनार रोड के मध्य 21 IED बरामद किये गये माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलो को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से 10-20-50 मीटर की दूरी पर 3-5 Kg के 21 IED प्रेशर स्वीच सिस्टम से लगाये गये थे IED रोड पर, रोड के किनारे पेड़ के छाव में लगाये गये थे सुरक्षा बलो की सतर्कता एवं सूझबुझ से डी-माईनिंग कार्यवाही के दौरान माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल करते हुए 21 IED बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया ।

क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पालनार में फारवर्ड बेस कैम्प स्थापित किया गया है । कैम्प स्थापना के बाद से क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिग जारी है ।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This