जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर

Must Read

Soldiers got big success, Naxalite carrying reward of Rs 5 lakh killed in encounter

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के सलातोंग इलाके में लगातार नक्सलियों के होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद संयुक्त आपरेशन चलाया गया जिसमें एक नक्सली मारा गया। जिसकी पहचान पांच लाख का इनामी मुचाकि मंगडू के रूप में हुई। वहीं मौके से एक 9 एमएम पिस्टल बरामद हुई है। ये जवानों की बड़ी सफलता है। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने प्रेसवार्ता के दौरान मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि जिले के सलातोंग इलाके में लगातार नक्सलियों के होने व घटना करने की आशंका के बीच जवानों को सर्चिंग अभियान के लिए भेजा गया था। सोमवार सुबह 7 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक नक्सली का शव बरामद किया गया जिसकी शिनाख्‍त मुचाकि मंगडू एसीएम सदस्य के रूप में हुई जिस पर पांच लाख का इनाम घोषित था। वहीं मौके से 9 एमएम पिस्टल, हैंडसेंट व सामग्री बरामद की गई।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This