Saturday, August 2, 2025

शोभिता धुलिपाला के दमदार किरदार: एक समय रंग के कारण हुई थीं रिजेक्ट, आज बन चुकी हैं स्क्रीन की शान

31 मई 2025 को 33वां जन्मदिन मना रहीं शोभिता धुलिपाला का सफर: मिस इंडिया अर्थ रनर-अप से सुपर मॉडल और सफल एक्ट्रेस बनने तक का शानदार सफर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

शोभिता धुलिपाला 31 मई 2025 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका सफर मिस इंडिया अर्थ 2013 की रनर-अप बनने से लेकर एक सुपरमॉडल और शानदार एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाने तक काफी प्रेरणादायक रहा है। फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2013 में उपविजेता बनने के बाद शोभिता को देशभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली। उन्होंने फिलीपींस में आयोजित मिस अर्थ 2013 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और मिस फोटोजेनिक, मिस इको ब्यूटी और मिस टैलेंट जैसे कई खिताब अपने नाम किए।

अभिनय की दुनिया में शोभिता ने 2016 में अनुराग कश्यप की थ्रिलर रमन राघव 2.0 से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया। तेलुगु फिल्म गुडाचारी (2018), मलयालम फिल्म मूथोन (2019), और मणिरत्नम की तमिल महाकाव्य फिल्में पोन्नियिन सेलवन भाग I और II में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहना मिली। अमेजन प्राइम की सीरीज मेड इन हेवन (2019–2023) में तारा खन्ना के रोल ने उन्हें इंडस्ट्री में एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया।

हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली शोभिता बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और इसी सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई आईं। दीपिका पादुकोण और लीजा हेडन की तरह वह भी किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं। एक पुराने इंटरव्यू में शोभिता ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें सांवले रंग के चलते कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। उन्हें यह भी कहा गया कि वे “कम गोरी” हैं, जिससे वह बेहद निराश होती थीं।

फिर भी, अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया। उनके कुछ यादगार किरदारों में शामिल हैं:

  • सिम्मी – रमन राघव 2.0: डेब्यू फिल्म में ही शोभिता ने अपने गंभीर और प्रभावशाली अभिनय से सबका ध्यान खींचा।
  • तारा खन्ना – मेड इन हेवन: इस किरदार ने शोभिता को स्टारडम तक पहुंचाया। तारा की भावनात्मक और संघर्षपूर्ण यात्रा को उन्होंने बखूबी पर्दे पर उतारा।
  • सितारा – लव, सितारा: एक आत्मनिर्भर इंटीरियर डिजाइनर के रूप में उनका किरदार काफी सराहा गया।
  • कावेरी – द नाइट मैनेजर: पहले यह रोल जेनिफर विंगेट को मिलने वाला था, लेकिन बाद में शोभिता को मिला, और उन्होंने इस भूमिका में जान डाल दी।
  • सीता – मंकी मैन: देव पटेल के निर्देशन में बनी इस एक्शन फिल्म के ज़रिए शोभिता ने हॉलीवुड में डेब्यू किया।

अपने अभिनय और संजीदगी से शोभिता धुलिपाला ने स्क्रीन पर गहरी छाप छोड़ी है और आज वे इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

Latest News

Saiyaara’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल: 8 दिनों में तोड़े कई रिकॉर्ड, बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने...

More Articles Like This