जिले में अब तक 246.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज

Must Read

So far 246.3 mm of rain has been recorded in the district.

सूरजपुर। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 4.0 मि. मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 17.3 मि.मी. औसत वर्षा रामानुजनगर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 246.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज़ की गई है।

जिले में 1 जून से 10 जुलाई 2023 तक तहसील प्रतापपुर में 162.9 मिमी, तहसील सूरजपुर में 269.0 मिमी, तहसील ओड़गी में 301.7 मिमी, तहसील भैयाथान में 195.6 मिमी, तहसील रामानुजनगर में 358.7 मिमी, तहसील प्रेमनगर में 268.7 मिमी, तहसील लटोरी में 153.3 मिमी एवं तहसील बिहारपुर में 272.2 मिलीमीटर तथा तहसील भटगांव में 234.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This