Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सांप मिलने से हड़कंप मच गया। एसईसीएल स्थित आत्मानंद पब्लिक स्कूल की नौवीं कक्षा में 8 फीट लंबा अजगर मिलने से छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई, वहीं बालको नगर के जामबहार क्षेत्र में एक घर के तबेले से 5 फीट लंबा कोबरा पकड़ा गया।
आत्मानंद पब्लिक स्कूल में गणित की कक्षा चल रही थी, जब एक छात्रा के बेंच के नीचे विशाल अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ था। अजगर की फुंकार सुनकर क्लास में अफरा-तफरी मच गई और शिक्षक व छात्र तुरंत बाहर निकल आए।
स्कूल प्रबंधन ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को तुरंत सूचना दी। स्नेक कैचर उमेश यादव और उनकी टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
इसी बीच, शुक्रवार रात को बालको नगर, जामबहार क्षेत्र में सुनील उरांव के घर के तबेले में लगभग 5 फीट लंबा भारतीय कोबरा (इंडियन स्पेक्टेकल्ड कोबरा) दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सर्प मित्र टीम को सूचना दी। टीम ने आक्रामक कोबरा को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग को सूचित किया और उसे जंगल में छोड़ा।