Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के उपरान्त पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रवार्ता लेकर दागे अनेक सवाल और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में आकर बस्तर की जनता के सामने अपनी सरकार की झूठी तारीफ करके गये है।
अमित शाह कह रहे थे साय सरकार में शिक्षा पर बड़ा काम हुआ है, युक्तियुक्तकरण के नाम पर 10,400 से अधिक स्कूल बंद हो गये, शायद अमित शाह को इसकी जानकारी नहीं थी।
अमित शाह कह रहे थे स्वास्थ्य के मामले में साय सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है लेकिन वे भूल रहे थे कि सरकारी जमीन पर बने तथा एनएमडीसी के सीएसआर फंड के पैसे से बने सुपर स्पेश्लिटी हॉस्पिटल को हैदराबाद की निजी कंपनी को चलाने दे दिया, जहां गरीबों का इलाज होना था वहां पर अब स्वास्थ्य का व्यापार होगा।
शाह बस्तर ओलंपिक की बात कर रहे थे, बस्तर ओलंपिक के नाम पर किये गये भ्रष्टाचार पर क्यों चुप रहे? 1400 का ट्रेक सूट 2500 में खरीदा गया, इस पर कुछ नहीं बोल।
साय सरकार के भ्रष्टाचार 400 का जग 32000 में खरीदा गया। 1 लाख की टीवी 10 लाख में खरीदी गई। 60 हजार की रोटी मशीन 8 लाख में खरीदी गयी। 100 का चप्पल 1200 में खरीदा गया, इस पर अमित शाह चुप थे।
बस्तर की जनता की तरफ से हमने अमित शाह से 8 सवाल पूछे थे लेकिन अमित शाह ने उनका जवाब नहीं दिया। अमित शाह के पास इन सवालों का जवाब था ही नहीं, उनमें से कुछ सवाल उनकी सरकार की बदनीयती को उजागर करते थे, इसलिए वे उनका जवाब देना ही नहीं चाहते थे।
हमने पूछा था कि…
1. शाह इस बात की गारंटी देंगे कि बस्तर वासियों की मंशा के खिलाफ बस्तर में अडानी या अन्य उद्योगपतियों की इंट्री नहीं होगी?
2. एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर क्यों नहीं आ रहा?
3. केंद्र नंदराज पर्वत की लीज रद्द क्यों नहीं कर रहा?
4. नगर नार इस्पात संयत्र नहीं बिकेगा क्या इसकी गारंटी देंगे?
5. बस्तर में आदिवासियों का फर्जी एन काउंटर अब नहीं होगा, इसी की गारंटी देंगे?
6. आरक्षण संशोधन विधेयक कब तक लंबित रहेगा?
7. बस्तर की तीन खदानों बैलाडीला 1ए, 1बी, 1सी को मित्तल समूह और कांकेर की हाहालदी को रूंगटा को क्यों बेचा क्या इसका जवाब अमित शाह जी देंगे?
8. मोदी सरकार ने आदिवासियों को संरक्षण देने वाले 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया?
क्या अमित शाह छत्तीसगढ़ बस्तर की जनता की ओर से पूछे गए इन सवालों का जवाब नहीं दे पाये?
बाइट-दीपक बैज, पीसीसी चीफ़ छत्तीसगढ़।