Getting your Trinity Audio player ready...
|
1965 में इंडो-पाक की पहली एयरस्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ अगर थिएटर में मिस कर दी है, तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि, ओटीटी पर भी आपको एक छोटी सी कीमत चुकानी होगी।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है स्काई फोर्स?
स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दी गई है। ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। हालांकि, अभी मूवी उन लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है, जिनके पास प्राइम वीडियो का रेगुलर सब्सक्रिप्शन है।
क्स ऑफिस पर स्काई फोर्स ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए थे
खिलाड़ी कुमार की स्काई फोर्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने इंडिया और वर्ल्डवाइड काफी अच्छी कमाई की थी। ये साल 2025 में छावा के बाद अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है। स्काई फोर्स ने इंडिया में नेट कलेक्शन 113.52 करोड़ का किया था।