फर्जी आदिवासी बनकर जमीन खरीदने वाली सीता देवी मिश्रा अपराध दर्ज होते ही हुई फरार…

Must Read

Sita Devi Mishra, who bought land by posing as a fake tribal, absconded as soon as the crime was registered…

कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी वर्ग के गोड़ जाति बनकर जमीन खरीदने वाली सीता देवी मिश्रा एवं थानसिंह के विरुद्ध सिविल लाइन थाना रामपुर में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज हुआ तबसे सीता देवी मिश्रा और थानसिंह फरार हो गये है सूत्रों की माने सीता देवी मिश्रा द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला न्यायालय कोरबा में अग्रिम जमानत आवेदन लगाई गई थी जिसकी सुनवाई 22 जून को होना था लेकिन किसी कारण वश अपनी अग्रिम जमानत आवेदन वापस ले लिया गया सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस द्वारा आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है!

पूरा मामला इस प्रकार है….

सीता देवी मिश्रा और थान सिंह के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइन थाना रामपुर में धारा 193, 204, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है ! सूत्रों की माने तो तब से आरोपी फरार हो गयें हैं और उनके शुभचिन्तको द्वारा प्रार्थी से संपर्क कर मामले में समझौता करने का प्रयास किया जा रहा है!

पूरा मामला कोरबा जिला के भैसमा तहसील के ग्राम रजगामार से जुड़ा हुआ है दुरस्त वनांचल ग्राम गिरारी के चैतराम कंवर की पुस्तैनी जमीन रजगामार में है जिसे सीता देवी मिश्रा और थानसिंह ने षड्यंत्र करते हुए खसरा नंबर 115 रकबा 2.22 एकड़ जमीन को किसी अज्ञात व्यक्ति को खड़े करके रजिस्ट्री करा लिया गया और बाद में उस जमीन को सीता देवी मिश्रा केवल अपने नाम पर नामांतरण कराकर गैर आदिवासी 19 लोगों को लाखों रुपये में बिक्री कर दिया गया तथा थानसिंह और उनके साथियों द्वारा षड्यंत्र पूर्वक चैतराम कंवर की बचे शेष जमीन को हड़पने के लिए व्यवहार न्यायालय वर्ग -2 कोरबा वाद क्रमांक 55/ ए-1993 दायर किया गया जिसमें चैतराम कंवर के जगह अज्ञात व्यक्ति को खड़ा करके पूरी न्यायालीन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया और अपने पक्ष में न्यायालय से निर्णय और डिक्री हासिल कर चैतराम कंवर की जमीन को अपने नाम पर दर्ज करा लिया गया!

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This