Sunday, October 19, 2025

छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगा SIR, मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। पूरे देश में फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जल्द शुरू होने वाला है।

SIR से पहले प्रदेश भर में मतदाता सूची का मिलान शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूचियों का मिलान BLO के माध्यम से किया जा रहा है। इसके तहत मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करने और किसी भी फर्जी प्रविष्टियों को दूर करने पर जोर दिया जा रहा है। निर्वाचन पदाधिकारी जल्द ही SIR से जुड़ी विस्तृत जानकारी जनता के साथ साझा करेंगे।

शिक्षाकर्मी वर्ग 3 घोटाले में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, 2007 की भर्ती 150 पदों के बजाय 172 की हुई थी फर्जी न्युक्ति

बिहार में जारी SIR को लेकर हुए विवाद के बाद चुनाव आयोग ने फैसला लिया कि पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा। आयोग ने भारतीय नागरिकों को SIR में शामिल करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों की भी मांग की है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए मौजूदा मतदाताओं की संख्या, पिछली SIR की तिथि और डेटा, डिजिटाइजेशन की स्थिति समेत कुल 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This