Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंबई, 13 अक्टूबर 2025। छोटे पर्दे की दो चर्चित अदाकाराएं श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 45 की उम्र में भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती से फैन्स का दिल जीत रही श्वेता तिवारी और उनसे एक साल बड़ी उर्वशी ढोलकिया का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में श्वेता तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा, “ये यहां क्या कर रही है?” – जिसे सुनकर फैन्स को उनके पुराने सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के दिन याद आ गए। उस शो में प्रेरणा (श्वेता) और कोमोलिका (उर्वशी) की टकरार ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था।
हालांकि अब दोनों टीवी सीरियल्स में कम नजर आती हैं, लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है। श्वेता वेब सीरीज और फिल्मों में सक्रिय हैं, वहीं उर्वशी ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट्स से करोड़ों कमा रही हैं।