Saturday, August 30, 2025

शुभमन गिल बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, जुलाई में लगाए 4 शतक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जुलाई महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया है। इस सम्मान के लिए उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। शुभमन ने जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 शतक जड़े थे।

मोबाईल दुकान से सेकेण्ड हेण्ड मोबाईल चोरी के मामले में 1 आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गिल ने जुलाई में 94.50 की औसत से 3 टेस्ट मैचों में 567 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन में एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने सीरीज का एक और शतक अगस्त में लगाया था, जिसे जुलाई के स्कोर में नहीं गिना गया। यह चौथा मौका है, जब शुभमन गिल को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है।

वहीं, महिला क्रिकेट में यह अवॉर्ड इंग्लैंड की बैटर सोफिया डंकली को दिया गया है। उन्होंने अपनी टीम की सोफी एकलस्टन और आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

Latest News

17 साल बाद हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड फिर सुर्खियों में, ललित मोदी ने जारी किया वीडियो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत का 2008 का थप्पड़ कांड 17 साल बाद फिर चर्चा में...

More Articles Like This