तुलसी वर्षा के साथ भव्य भंडारा सहस्त्रधारा ब्राह्मण भोजन के साथ श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन

Must Read

Shri Madbhagwat Katha Gyan Yagya concluded with grand Bhandara, Sahastradhara Brahmin food along with Tulsi Varsha.

कोरबा। स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द के देव स्थान मां सिद्धिदात्री कंकालीन मन्दिर में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आज तुलसी वर्षा हवन यज्ञ सहस्त्रधारा ब्राह्मण भोजन के साथ आज विश्राम हुआ, सात दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में समस्त ग्राम वासियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई प्रतिदिन सप्त दिवसीय होने वाले इस आयोजन में अलग अलग कथा प्रसंग के द्वारा व्यासपीठ से भागवताचार्य कृष्णा द्विवेदी ने भागवत कथा महत्तम से लेकर, परीक्षित जन्म ध्रुव चरित्र प्रह्लाद चारित्र, जड़ भरत कथा कपिलमुनी अवतार सृष्टि की संरचना भगवान के 24 अवतार श्री कृष्ण जन्म राम अवतार माखन चोरी रास लीला गोपी विग्रह कंस वध सुदामा चरित्र परीक्षित उद्धार ।इन सभी दृष्टांत का सुंदर झांकी भी कथा प्रसंग अनुसार प्रस्तुत किया गया यह धार्मिक आयोजन सोनी परिवार के द्वारा मां सिद्धिदात्री कंकालीन मन्दिर में आयोजित कि गई जिसमे मुख्य आचार्य स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द के मुख्य पुजारी पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी सह आचार्य रामगोविन्द द्विवेदी दैनिक पुजारी बालमुकुंद चौबे एवम मनोज कुमार पांडेय जी के द्वारा प्रतिदिन कराया जा रहा।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This