|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Shraddha Kapoor, नई दिल्ली। ‘स्त्री’ फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आमतौर पर अपने कूल और फ्रेंडली अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। पैपराजी के सामने उनकी मुस्कान और स्वीट जेस्चर अक्सर सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरते हैं। लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो फैंस की चिंता बढ़ा रहा है। इस वायरल वीडियो में श्रद्धा कपूर अस्पताल से बाहर निकलते हुए काफी स्ट्रेस में नजर आ रही हैं, जो उनके आम अंदाज़ से बिल्कुल अलग है।
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड ने पकड़ा जोर, अगले 24 घंटे बाद बदलेगा मौसम
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर अस्पताल परिसर से बाहर आती हैं। इस दौरान उनका चेहरा गंभीर दिख रहा है और वह किसी से बातचीत के मूड में नहीं लगतीं। जैसे ही पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं, श्रद्धा हाथों से इशारा कर फोटो और वीडियो न लेने का संकेत देती हैं। उनका यह रिएक्शन देखकर साफ लग रहा है कि वह उस वक्त काफी असहज और परेशान थीं।
बताया जा रहा है कि पैपराजी द्वारा छुप-छुपाकर फोटो खींचे जाने से श्रद्धा और भी नाराज़ हो गईं। वीडियो में वह बिना रुके अपनी कार की ओर बढ़ती नजर आती हैं और किसी भी सवाल का जवाब नहीं देतीं। उनके चेहरे के हाव-भाव देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद वह किसी निजी या स्वास्थ्य से जुड़ी वजह से तनाव में थीं।
हालांकि, अभी तक श्रद्धा कपूर या उनकी टीम की ओर से इस अस्पताल विज़िट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी कर रहे हैं।