Monday, October 20, 2025

दिल्ली कैपिटल्स को झटका, मैच विजेता गेंदबाज ने वापसी से किया इंकार

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सीजन के बाकी मुकाबलों के लिए भारत वापसी से इनकार कर दिया है।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों का आगाज 17 मई से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के कारण जब आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था, तब कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों लौट गए थे। अब जब लीग फिर से शुरू होने वाली है, तो कुछ खिलाड़ी वापस आ रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने लौटने से इंकार कर दिया है। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम भी शामिल है, जिन्होंने भारत वापसी से मना कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत शानदार की थी, लेकिन हाल के मैचों में टीम का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क का योगदान खासा अहम रहा है, जिन्होंने 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। हालांकि, स्टार्क ने अब बाकी बचे मुकाबलों में खेलने से इनकार करते हुए अपनी फ्रेंचाइजी को इसकी जानकारी दे दी है, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड बाकी मैचों में खेलने के लिए वापस लौट रहे हैं। हैदराबाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जोश हेजलवुड, जो कंधे की चोट से जूझ रहे हैं, अभी वापसी को लेकर फैसला नहीं कर पाए हैं, जबकि मिचेल मार्श भी टीम के साथ वापस आ रहे हैं।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This