Friday, March 14, 2025

विधानसभा चुनाव से पहले में BJP को झटका

Must Read

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले तेजी से बदलाव हुआ है, जिसमें आम आदमी पार्टी ने भाजपा को पीछे छोड़ते हुए एक और नेता को जोड़ा गया है. सोमवार को लक्ष्मीनगर से 2 बार BJP पार्षद रहे बीबी त्यागी ने AAP में शामिल होकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया को सदस्यता दी, जबकि तीन बार के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर भी AAP में शामिल हुए थे.

सिसोदिया ने बीबी त्यागी के ‘आप’ में शामिल होने के बाद कहा कि बीबी त्यागी जी ने भारतीय जनता पार्टी में कई दशकों तक जनता की समस्याओं पर जमीनी स्तर पर काम किया है. उन्होंने X पर लिखा, “उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और जनता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे लिए एक अनमोल संपत्ति है. बीबी त्यागी जी की ईमानदारी और जनता के काम करने की राजनीति से प्रभावित होकर हमारे परिवार का हिस्सा बने हैं. यह आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और काम की सफलता का प्रतीक है. आम आदमी पार्टी का बढ़ता हुआ यह परिवार हमें नए जोश और संकल्प के साथ जनता के मुद्दों पर काम करने की प्रेरणा दे रहा है.’

साथ ही त्यागी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनका पार्टी में स्वागत किया. इससे पहले, भाजपा के तीन बार के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, जिन्हें माना जाता है कि पार्टी तंवर को टिकट भी दे सकती है, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं. विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होना है.

Latest News

CG NEWS : राज्यपाल को गुलाल लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल ने होली खेली। राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रामेन डेका को...

More Articles Like This