शिवसेना इकाई सूरजपुर (U B T)Hero Electric Scooty के शोरूम में Electric Scooty विक्रय कर सर्विस प्रदान न करने से आम जनो को हो रही असुविधा एवं लाखों रुपए का लगाया चुना,शिवसेना ने दिया ज्ञापन

Must Read

शिवसेना इकाई सूरजपुर (U B T)Hero Electric Scooty के शोरूम में Electric Scooty विक्रय कर सर्विस प्रदान न करने से आम जनो को हो रही असुविधा एवं लाखों रुपए का लगाया चुना,शिवसेना ने दिया ज्ञापन

Hero Electric Scooty कंपनी के द्वारा सम्पूर्ण छ०ग० में स्कूटी विक्रय करने के पश्चात कपंनी के द्वारा उचित सर्विस सेवा व प्रदान करने की वजह से उपरोक्त स्कूटी क्रय करने वाले प्रतिभागी लाखो रूपये का ठगा महसूस कर रहे है। उनकी इलेक्ट्रीक बाईक / स्कूटी बिना काम की हो गई है। सर्विसिंग न होने से स्कूटी क्रेता परेशान हैं नियमतः Electric Scooty खरीदने पर भारत सरकार द्वारा सबसीडी देने का भी प्रावधान है। लेकिन कंपनी द्वारा सबसीडी की राशि भी उपभोक्ताओं को नहीं दी जा रही। वहीं कंपनी के टोल फ्री (हेल्प लाईन) नम्बर भी उपभोक्ताओं के लिए उपल्बध नहीं रहते जिसके कारण उपभोक्तागणों को अनेकों प्रकार के असुविधा का सामना करना पड़ता है।

श्रीमान जी को ज्ञात हो कि एक आम आदमी चार पैसे जोड़कर अपने आवागमन के साधन के लिये सालों की जमा पूंजी को इन्वेस्ट करता है तो वहीं कई गरीब लोग किस्त (फाईनेन्स) पे हजारों रूपये के व्याज दर पर गाडियां खरीदतें है। जिसके बाद कंपनी के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से उपभोक्ता पूरी तरह से टूट जाते है। श्रीमन जी से निवेदन है कि ऐसे कंपनियों को शख्ती से नियम के पालन कराये जाएं जिससे की एक आम आदमी का पैसा बरबाद होने से बच सके।

ज्ञापन सौपने में जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव, ब्लॉक प्रमुख मोहन सिंह टेकाम , ग्रामीण जिलाध्यक्ष हेमन्त कुमार महन्त, नगर प्रमुख साहिल खान, गोलू, गौतम कुमार ,सोनू कुमार , अन्य शिव सैनिक शामिल रहे।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This