Monday, June 16, 2025

स्वालंबन योजना की दुकानों को मनमाने ढंग से बांटने का नगर पालिका पर लगे आरोप शिवसेना (उद्धव गुट) दिया ज्ञापन

Must Read

सूरजपुर/ नगरपालिका के द्वारा गरीब परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकानें आबंटित की जानी थी लेकिन अब दुकान आवंटन का मामला विवादों में है पिछले दिनों नगर पालिका के द्वारा दुकान आवंटित की गई थी इस आबंटन को लेकर भाजपा सहित कई लोगों ने दुकान आबंटन में धांधली आरोप लगाया था इसके बाद आवंटन को रद्द कर दी गई थी। अब पुनः इस मामले में नए आबंटन पर शिवसेना (उद्धव गुट) ने विष्णु वैष्णव के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर दुकान आवंटन में मनमानी का आरोप लगाया है शिवसेना ने दिए ज्ञापन में कहा है कि नगरपालिका ने मनमानी और भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है। हाईटेक बस स्टैण्ड में निर्मित दुकानों को मनमानी तरीके से बगैर नियम कानून के अपने कुछ चहेते लोगों को दुकान आवंटित कर दी गई है,शिवसेना का आरोप है की जरूरतमंद गरीब पड़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे है। बिना लॉटरी सिस्टम को अपनाए मनचाहे ढंग से दुकान कब्जा करने की छूट दे दी गई जिससे गरीब वर्ग के लोग आवंटन में भाग लेने से वंचित हो गए। इसको उच्च स्तरीय जाथ कराकर उपरोक्त आबंटन को तत्काल रह कराये जाने की मांग की गई है ज्ञापन देने वालों में विष्णु वैष्णव, मोहन टेकाम पिंकी पटेल,साहिल, उमेश चन्दलाल श्रीवास्तव शामिल रहे।

Latest News

स्पंज आयरन प्लांट में बड़ा हादसा, गर्म डस्ट में गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर। मुंगेली जिले के रामबोड़ स्थित बासुदेव स्पंज आयरन प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। मेंटनेंस कार्य के दौरान...

More Articles Like This