Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजनांदगांव_ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गौ माता सुरक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक लेकर जो निर्णय लिया गया है। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी ने विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गो किनारे स्थिति गांवो में पशुओं के प्रबंधन के लिए प्रभावी एवं विकसित करने के निर्देश दिए। और उन्होंने गौ वंश को सड़कों में विचरण करना दुर्घटना का कारण बताया। गौ वंश को संरक्षण देने हेतु मुख़्यमंत्री जी के निर्णय का शिव सेना पार्टी स्वागत करती है
पिछले 1 माह से शिव सैनिक गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है शिव सेना प्रदेश सचिव श्री कमल सोनी ने बताया कि गौमाता की हत्या बंद करने, गौ तस्कर गाड़ी को राजसात करने, गौ हत्या करते पाएं जाने पर हत्या का मामला दर्ज करने, गांव गांव स्थित गौठान को गौशाला का नाम देकर घुमंतू पशुओ को सुरक्षित रखने एवं कलेक्टर रेट पर दो गौ सेवक रखने, गौमाता को राज माता घोषित करने को लेकर शिव सेना किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभा शकंर त्रिपाठी, प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकार, महामंत्री मनीष तिवारी के द्वारा लगातार दौरा कर महा हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है
पहले चरण में दुर्ग संभाग जिला राजनांदगांव, चौकी मोहला मानपुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई , दुर्ग, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में एक लाख महा हस्ताक्षर अभियान का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रमुख श्री आकाश सोनी ने कहा कि जिले में महा हस्ताक्षर अभियान को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है राजनांदगांव विधानसभा सभा अध्यक्ष श्री मुकेश साहु, नीलकंठ यादव, संजय यादव, धनेश साहू सभी शिव सैनिक डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान में जुटे हैं