शिवसैनिकों ने हिन्दू राष्ट्र की मांग एवं धर्मान्तरण के खिलाफ किया प्रदर्शन

Must Read

शिवसैनिकों ने हिन्दू राष्ट्र की मांग एवं धर्मान्तरण के खिलाफ किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगाँव_ शिवसेना जिला प्रमुख कमल सोनी ने बताया कि आज 20 जून शिवसेना प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश की राजधानी रायपुर में हिन्दू राष्ट्र की मांग एवं धर्मान्तरण सहित अन्य हिंदुत्व की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को लिखित में ज्ञापन सौंपा गया।

श्री सोनी ने कहा कि शिवसेना प्रदेश प्रमुख श्री धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में आज प्रदेश के बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने धरना स्थल बूढ़ा तालाब में 12:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन शौपा गया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई

हिन्दू राष्ट्र की मांग – देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित की जाये / देश में समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) लागु किया जाये / देश में नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 (सी.ए.ए.) को पूरे देश में लागू किया जाये / जनसंख्या नियंत्रण हेतु दो बच्चों से उपर होने से उस परिवार का स्वास्थ्य, स्कूल, राशन, गैस आदि में उनको सरकारी लाभ न दिया जाये,इस आशय का कानून पारित किया जाये / देश में हो रहे धर्मान्तरण को तत्काल प्रभाव से रोका जाये, धर्मान्तरण प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के प्रमुख शहरी जिलों में भी धर्मान्तरण काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए / प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमानों का घुसपैठ लगातार जारी है, उसे तत्काल रोका जाए / प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल चाहे वह मस्जिद हो या मंदिर हो या अन्य धार्मिक स्थल हो जहां ध्वनि यंत्र का उपयोग किया जाता है, उस ध्वनि यंत्र की मानक क्षमता सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तय किया जाये। साथ ही धार्मिक स्थल किसी भी धर्म का हो उसका दुरुपयोग देश की एकता एवं अखंडता के विरुद्ध होने पर उक्त स्थल की तालाबंदी के साथ राजसात किया जाये। इस आशय का कानून पास किया जाये / प्रदेश में हो रहे गौ तस्करी को पूरी तरह से बंद किया जाये व गौ हत्या करने वालों के उपर 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए।

धरना में प्रमुख रूप से किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव जी , प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकार, युवा सेना राजनांदगाँव जिलाध्यक्ष विक्की सेन, डोंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष सुमित बंजारे, मोहला-मानपुर-चौकी जिलाध्यक्ष शोभाशंकर त्रिपाठी, खैरागढ़ जिलाध्यक्ष राम ठाकुर,राजू यादव, ज्ञानचंद लोढा, संजय यादव, थरवेतन साहू, नीलकंठ यादव, नरेश, हेमंत सोनी, तपसी यादव, भूषण ठाकुर सहित प्रदेश पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This