जशपुर।’ जिले के मयाली में मधेश्वर महादेव के समीप चल रही शिव महापुराण कथा में मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होने पहुंचे। कथा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मधेश्वर महादेव की छायाचित्र और माला से सम्मान किया। उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय भी कथा श्रवण के लिए उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की भी सक्रिय भागीदारी रही। ग्राम पंडरसिली से पहाड़ी कोरवा और बगीचा ब्लॉक के बेहेराखार एवं भितघारा से बिरहोर समुदाय के लोग शामिल हुए।