समुद्र के बीच में हाईजैक हुआ शिप, कार्गो शिप रेस्क्यू करने ऑपरेशन जारी

Must Read

समुद्र के बीच में हाईजैक हुआ शिप, कार्गो शिप रेस्क्यू करने ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली- भारतीय नौसेना ने शनिवार को बताया कि अरब सागर में एक मालवाहक जहाज (कार्गो शिप) का अपहरण कर लिया गया है। सूचना मिलने पर नौसेना मदद के लिए पहुंची है। ऑपरेशन जारी है।

जिस कार्गो शिप को हाईजैक किया गया है, उस पर माल्टा का झंडा लगा हुआ है। जहाज का नाम एमवी रुएन है, जिस पर 6 अज्ञात लोगों ने कब्जा कर लिया है। जहाज पर चालक दल के 18 सदस्य मौजूद हैं।

नौसेना के अनुसार, सूचना मिलने पर उसके युद्धपोत और समुद्री गश्ती जहाज ने शुक्रवार शाम को तेजी से प्रतिक्रिया दी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This