Sunday, August 31, 2025

‘अपनी ही मौत की अफवाह सुनकर रह गई दंग’, जब एक टैटू बना शेफाली जरीवाला के लिए मुसीबत, जानिए क्या हुआ था

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर डांसर और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला, जिन्हें उनके सुपरहिट गाने ‘कांटा लगा’ के कारण आज भी लोग ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानते हैं, अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 27 जून की रात को उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका असमय निधन हो गया। उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस गहरे शोक में हैं।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक समय ऐसा भी आया था जब शेफाली की झूठी मौत की अफवाह ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था। इस चौंकाने वाली घटना के बारे में खुद शेफाली ने कुछ महीने पहले पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में खुलकर बात की थी।

एक टैटू बना अफवाह की जड़

शेफाली ने बताया था कि साल 2002 में ‘कांटा लगा’ गाना रिलीज होने के बाद वह रातों-रात स्टार बन गई थीं। गाने में उनके दाहिने हाथ पर बना टैटू लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। लेकिन जल्द ही इस टैटू को लेकर अफवाहें फैलने लगीं — कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्हें कैंसर हो गया है और उनकी मौत हो चुकी है। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि वही टैटू कैंसर की वजह बना।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शेफाली ने कहा था, “मैं अपनी ही मौत की खबर सुनकर चौंक गई थी। उस वक्त सोशल मीडिया इतना एक्टिव नहीं था, लेकिन मुझे लगातार कॉल आने लगे कि मैं कैंसर से मर चुकी हूं। जबकि सच्चाई ये थी कि वो टैटू असली नहीं, बल्कि शूट के लिए एक आर्टिफिशल पेंटिंग था।”

मानसिक रूप से हो गई थीं परेशान

शेफाली ने ये भी बताया था कि इस तरह की झूठी खबरों ने उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान कर दिया था। हालांकि उन्होंने हिम्मत से इन अफवाहों का सामना किया। दुखद विडंबना यह है कि इस पॉडकास्ट के लगभग 10 महीने बाद सच में उनका निधन हो गया।

शेफाली जरीवाला की मौत ने न सिर्फ उनके प्रशंसकों, बल्कि पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। लोग उन्हें एक प्रतिभाशाली परफॉर्मर, आत्मविश्वासी और जिंदादिल इंसान के रूप में याद कर रहे हैं। ‘कांटा लगा’ जैसे आइकॉनिक गाने से पहचान बनाने वाली शेफाली का अचानक यूं चले जाना, वास्तव में एक अपूरणीय क्षति है।

Latest News

अंबानी के गणेश उत्सव में सितारों की धूम: शाहरुख-दीपिका समेत ये सेलेब्स हुए शामिल

देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने, अंबानी परिवार ने बुधवार को अपने मुंबई स्थित आवास 'एंटीलिया' में गणपति बप्पा...

More Articles Like This