शर्मा सॉ मिल संचालक कि मनमानी चरम पर आखिर वन विभाग मेहरबान क्यों.. बिना लायसेंस के चल रहे आरामिल

Must Read

शर्मा सॉ मिल संचालक कि मनमानी चरम पर आखिर वन विभाग मेहरबान क्यों.. बिना लायसेंस के चल रहे आरामिल

सारंगढ बिलाईगढ़ / बिलाईगढ़ विधानसभा के तेंदूभांठा में शर्मा सॉ मिल संचालक जगदीश शर्मा कि मनमानी चरम पर है, शर्मा सॉ मिल द्वारा बेधड़क लकड़ी का कार्य किया जा रहा है जिससे बार बार शिकायत के बाद भी आखिर कार्यवाही क्यों नहीं हुई,वन विभाग बिलाईगढ़ के द्वारा जाँच करने पर शिकायत कर्ता का शिकायत सही पाया गया जिससे शर्मा सॉ मिल को सीज कर दिया जाना था लेकिन नियम को ताक में रखते हुए फिर से मिल बेखौफ़ होकर संचालन किया गया जिससे वन अमला पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, वन विभाग कार्यवाही के नाम से खाना पूर्ति तो कर दिया पर पुनः मिल संचालित करने पर शिकायत कर्ता वाट्सअप के माध्यम से वन विभाग डीएफओ को बार बार सूचित किया गया पर वन अमला इस मामले पर चुप्पी साध ली है इससे ये प्रतीत होता है कि वन विभाग कि सहमति स्वीकृति है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं वन विभाग के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध सॉ मिल का संचालन करना और कोई ठोस कार्यवाही न होना ऐसे मे वन विभाग कि छबि धूमिल हो रही है ऐसे मे अवैध रूप से संचालित शर्मा सॉ मिल को पुनः सील करके संचालक पर उचित कार्यवाही करना वन अमला के लिए संजीवनी प्राप्त होगा जिससे वन अमला कि छबि बने रहे..

क्या कहते हैं शिकायत कर्ता

शिकायत कर्ता नरेश चौहान ने बताया कि ट्राली आरा मशीन बिना लायसेंस के अवैध रूप से चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी विभीषण पटेल जी को हैं लेकिन विभीषण पटेल भी क्या करे ओ नाम से है मजबूर एक समय वह था जिस समय विभीषण लंकेशपति राजा रावण के भाई हुआ करते थे तब भी अपने भाई के साथ छल किये थे और अब का विभीषण अपने विभाग के साथ छल कर रहे हैं अगर विभागीय जांच सही ढंग से हुआ तो वर्तमान मे उक्त ट्राली आरा मिल का संचालन पुनः हो रहा है मिल में इमारती लकड़ी का भंडारण व दर्जनों ठिकाने है जहाँ शर्मा द्वारा रख रखाओ किया गया है, जिसकी संचालन पुनः होने पर वन मण्डलाधिकारी बिलाईगढ़ को सुचना वाट्सअप के माध्यम से विडिओ एवं फोटो भेजा गया था पर अभी तक किसी प्रकार का जाँच पुनः नहीं किया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है ऐसे मे हमे वन विभाग कि संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता.

क्या कहते हैं विभागीय निरीक्षणकर्ता

निरीक्षणकर्ता विभीषण पटेल ने बताया कि ट्राली के लिए आवेदन दिया गया है लेकिन ट्राली का लाइसेंस है कि नहीं मुझे नहीं मालूम लेकिन शर्मा सॉ मिल ट्राली संचालित है और इमारती लकड़ियों का भंडारण वर्जित है और उसके बाद भी रखा जाना या फिर चिर फाड़ करना जुर्म है कहकर अपनी गलतियों को छिपाते नजर विभीषण पटेल ।

सूत्री की माने तो विभीषण पटेल द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट पहुचाता है कि शर्मा सॉ मिल में ट्राली नही लगी है और बारिश के मौसम में चिर भाड़ भी बन रहती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है वन परिक्षेत्र को छति पहुचाने में जितना हाथ शर्मा का है उतना ही संरक्षण पटेल का भी है तभी शर्मा का मनोबल बढ़ा हुआ है और धड़ल्ले से बिना लाइसेंस के ट्राली चला रहे हैं

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This