Wednesday, July 23, 2025

शर्मनाक! आश्रम के शिष्य पर नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक आश्रम की 12 साल की नाबालिग के साथ पांच महीने पहले हुए यौन शोषण का मामला उजागर हुआ है. यह जघन्य अपराध एक वायरल वीडियो के बाद सामने आया. आश्रम के एक शिष्य पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है. इसके अतिरिक्त, कथित बाबा पर मामले को दबाने का प्रयास करने का भी आरोप लगा है. पुलिस ने आश्रम के बाबा, शिष्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

डी ए व्ही कुसमुंडा की साक्षी मिश्रा राज्य स्तर पर सम्मानित हुई

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 20 में पाररास रोशन नगर में स्थित दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेशन आश्रम के शिष्य पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है. लगभग पांच माह पुराने मामले से जुड़े कुछ वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. इसमें कथित बाबा और एक युवक नजर आ रहा है. आरोपी शिष्य शादी शुदा है. दोनों के बीच आश्रम की शिष्य के साथ अनाचार मामले को लेकर बातचीत होती है, इसी दौरान आरोपी शिष्य अपराध करना कबूलता है.

पीड़िता के परिजनों ने मामले के संबंध में बालोद थाने शिकायत की थी, जिसके आधार पर पॉक्सो और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ जारी

बालोद एसपी योगेश पटेल ने बताया कि उक्त मामले में पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर शंभू, राजबीर और दीनदयाल जेठुमल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मुख्य आरोपी बिहार का रहने वाला है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Latest News

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित स्व. महंत बिसाहू दास पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए सम्मिलित,

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर...

More Articles Like This