Getting your Trinity Audio player ready...
|
सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र ने संसद कमलेश जांगडे के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैस्वाल से मुलाकात कर सकती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु मांग पत्र दिया ।
संजय रामचंद्र ने जिले में शक्ति को अस्थाई जिला चिकित्सालय घोषित करने के लिए पत्र प्रस्तुत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जी को बताया कि जिला बने हुए 3 साल साल होने के बाद भी सकती को जिला चिकित्सालय की मान्यता नहीं मिली पाई है जिसे स्वास्थय सुविधाओं का अभाव व्याप्त है। जिले में चिरायु स्वास्थ योजना हेतु सतत् मॉनिटरिंग की आवश्यकता बताई।
चिरायू योजना के तहत बच्चों के शारीरिक, मानसिक आंख व दांतो की देखभाल एवं कान संबंधी बीमारियों से परीक्षण कराने के साथ साथ प्रभावित बच्चों को उच्च स्वास्थ सुविधा दिलाते हुए शासन की योजना को फलीभूत करने की बात रखी।श्रीरामचंद्र ने सकती
हॉस्पिटल में बंद पड़ी लिफ्ट को जल्द से जल्द चालू करवाने हेतु भी ध्यान आकृष्ट किया।
गांव के गरीबों हेतु रक्त जांच परीक्षा तथा लेव सुविधाओं के लिए विभिन्न मशीनों की मांग रखी।
गर्भधारण की हुई माताओं के जांच साथ सुलभ प्रसव की सुविधाओं में विशेष सुविधा के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की शक्ति जिला चिकित्सालय में आपूर्ति की मांग रखी। इसके साथ-साथ मंत्री जी से शक्ति जिला आने का निवेदन किया स्वास्थ्य मंत्री जी ने शीघ्र ही शक्ति आने का आश्वासन दिया।