शाकंभरी महोत्सव का हुआ आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम

Must Read

शाकंभरी महोत्सव का हुआ आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम

सक्ती टेमर में सर्किट स्तरीय शाकंभरी महोत्सव का आयोजन 25 जनवरी 2023 को किया गया, सुबह 10:00 से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बालिकाएं, महिलाएं और स्थानीय लोग अधिक संख्या में शामिल थे। गांव की हर गली में कलश यात्रा का भ्रमण कराया गया और इसका समापन कार्यक्रम स्थल पर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत एवं अध्यक्षता शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष राम कुमार पटेल, अति विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम लाल पटेल द्वारा किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी के द्वारा मां शाकंभरी की एवं हनुमान जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया, नन्ही बालिकाओं के द्वारा अरपा पैरी राज्य गीत एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राम कुमार पटेल एवं प्रेम लाल पटेल जी को महामाला, सब्जी का माला, सब्जी की टोकरी एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, स्वागत के पश्चात श्री महंत जी के द्वारा साग सब्जी उत्पादन करने वाली हरदिया मरार पटेल समाज के माता शाकंभरी के बारे में जानकारी दिया गया, ग्राम विकास के कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई और कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दी गई। महंत जी के द्वारा सर्किल टाइमर में हरदिया मरार पटेल समाज के लिए भवन राशि की अनुशंसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को भेज दिया गया और शीघ्र ही राशि स्वीकृत होने की बात कही गई।

महंत जी ने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शाकंभरी बोर्ड का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष रामकुमार पटेल को बनाया गया और कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। उसी प्रकार समाज को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ में सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य जैसे उच्च पदों पर पटेल समाज के लोगों को अधिकार प्राप्त हो सकता है। शाकंभरी बोर्ड से पटेल समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों और किसानों को शासन से मिलने वाले लाभ के संबंध, सामाजिक व्यवस्था और गांव की व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई।

शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल जी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया, जिसमें हरदिया पटेल मरार समाज के सभी वर्गों के किसानों को शासन से मिलने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारियां दी गई और समाज की एकता को बनाए रखते हुए हर हर शाकंभरी, घर-घर शाकंभरी नारे के साथ कार्यक्रम को संबोधित किया गया। अति विशिष्ट अतिथि हरदिया पटेल मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल द्वारा संबोधित किया गया।

अति विशिष्ट अतिथि हरदिहा पटेल मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रेम लाल पटेल द्वारा संबोधित किया गया एवं सर्किल अध्यक्ष अधिवक्ता रथ राम पटेल, सरपंच गुरुदेव चौधरी, लाल कन्हाई पटेल, साहेब लाल पटेल,चैतन्य पटेल चैतेश्वर पटेल सहित समाज के पदाधिकारीयों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से श्री श्याम सुंदर अग्रवाल,गुलजार सिंह ठाकुर,दादू जायसवाल, दिगंबर चौबे,महबूब खान,पिंटू ठाकुर, गिरधर जायसवाल, रूपनारायण साहू अधिवक्ता प्यारे लाल पटेल,कैप्टन जी पी चौधरी,एकांबर प्रसाद,जगदीश,मुन्ना, बृजलाल,श्याम लाल,मौके लाल,कुलदीप प्रसाद, रामदयाल,राम कुमार,देवानंद महेन्द्र, दूजे लाल धनीराम फणेंद्र, राम,दिलीप, चेतन,अक्ती राम, दिलाप कुमार,मोती लाल,रामनाथ,देवेंद्र, भगवानदीन प्यारे लाल सहित पदाधिकारी,मंचस्थ थे कार्यक्रम में चंद्रिका प्रसाद, तुलसी प्रसाद, उगेश्वर,दामोदर प्रसाद,गोविंद प्रसाद,मनोज कुमार,भीम राज,घनश्याम,बबलू,दूज राम,रामकिशन,अर्जुन, अनुज,रूपलाल राहुल, बहरता लेख राम, लखन, डमरू, हेमेश्वर, लोकनाथ, शेषनारायण, टंकेश, उमा शंकर ,बूढ़हू, अश्वनी, यदु, ओंकार, मंच संचालन टंकेश्वर प्रसाद, धनेश पटेल प्यारे मोहन पटेल द्वारा किया गया जिसमें हरदिहा मरार पटेल,समाज के महिलाएं एवं पुरुष एवं ग्रामवासीयो के हजारों की भीड़ के साथ समापन किया गया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This