सात दिवसीय स्काउट गाइड बेसिक कैप का हुआ उद्घाटन

Must Read

सात दिवसीय स्काउट गाइड बेसिक कैप का हुआ उद्घाटन

सात दिवसीय आवासीय स्काउट गाइड बेसिक कैम्प का आयोजन दिनांक 19 से 25 दिसंबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केडार में आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीया शिवकुमारी सारधन चौहान रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता  हितेश कुशल साहू सरपंच ग्राम पंचायत केडार ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवती साहू सरपंच ग्राम पंचायत अमलडीहा, सोमा ठाकुर एबीईओ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़,मुकेश कुमार कुर्रे एबीईओ सारंगढ़, रवि कुमार डोंगरे एबीईओ सारंगढ़, डी एल जायसवाल प्राचार्य शास उच्च माध्य शाला केडार,   अनुराधा साहू समाज सेविका,  फिरतीन बाई समाज सेविका, द्वारिका साहू पंच प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

जिले के लगभग 550 शिक्षक शिक्षिकाओं ने पंजीयन कराया। सर्वप्रथम अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ।प्रशिक्षार्थियों का उत्साह बढ़ते शिवकुमारी सारधान चौहान जी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि इस तरह के बड़े कैंप का आयोजन हमारे गांव में होना हमारा सौभाग्य है।स्काउटिंग जीवन में बहुत बदलाव लाता है।इस प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए अपने विद्यालय के बच्चो को अच्छा नागरिक बनाने में सहयोग देने की बात कही।

श्रीमती हितेश कुशल साहू सरपंच ग्रा.पं.केडार ने संबोधित करते हुए सबसे पहले उपस्थित प्रशिक्षार्थियों का अपने ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण लेने हेतु स्वागत किया तथा बधाई दी।पूरे सात दिनों तक हर झड़ आप लोगों के सहयोग करने की बात कही।कैंप के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षक मंडल की नियुक्ति की गई है। जिसमें शंकर लाल साहू,दीपक कुमार पांडेय, पूनम सिंह साहू, जगदीश साहू,भागवत प्रसाद साहू,देव देवांगन,आनंद बघेल, जीवन लाल साहू,ओम प्रकाश चौहान,भगवान प्रसाद बसंत,परमानंद साहू,दानीराम साहू,कार्तिकेश्वर सिंह,रूखमन सिंह सरदार,ओंकारेश्वर श्रीवानी, समय लाल काठे, लक्ष्मण नामदेव, श्याम कुमार साहू, मनोहर लाल साहू, नंद कुमार देवांगन,कलेश्वर साहू, हीरालाल पटेल, ईश्वर मालाकार, गणेशी सोनकर,  उत्तरा मानिकपुरी,रजनीकला पाठकर, आरती सर्वा,धात्री नायक, मीना जांगडे,अनिता महिष,वृंदावती साहू आदि।

कार्यक्रम दौरान अतिथि गण,प्रशिक्षक मंडल, प्रशिक्षार्थी, केडार स्कूल स्टाफ एवम् ग्रामीण जन व कुशल साहू जी सरपंच प्रतिनिधि,अनील साहू जी,पी पी भारद्वाज,विजय ठेठवार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This