भिलाई स्टील प्लांट में हादसों का सिलसिला जारी, मालगाड़ी में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत

Must Read

Series of accidents continues in Bhilai Steel Plant

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। BSP में आज एक और बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी में फंसकर मजदूर की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि निकट शंटिंग के दौरान मजदूर वेगन रोल के चपेट में आ गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही BSP अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम लगभग 4:30 से 4:45 के बीच यूआरएम-3 लाइन के निकट शंटिंग के दौरान, वेगन रोल होने की वजह से वर्कस्टेशन, टीएंडडी विभाग के शंटिंग स्टाफ उदय (ठेका कर्मी) वैगन की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई और उनकी मौत हो गई।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This