|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा (छत्तीसगढ़) — जिले में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरों ने घर की खिड़की तोड़कर लगभग ₹2.5 लाख की नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना तब हुई जब पीड़ित परिवार अपने घर से कुछ समय के लिए बाहर बर्थडे पार्टी मनाने गया हुआ था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर के पिछली खिड़की का कांच/ग्रिल तोड़कर भीतर प्रवेश किया और घर के अंदर रखी नकदी व कीमती वस्तुएँ उठा लीं। आरोपियों ने चोरी के बाद घर में रखा फ्रिज खोला और उसमें रखे बासी खाना भी खाया, जिससे यह मामला और अजीब बन गया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, घर के बंद रहने का फायदा उठाकर चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी को अंजाम दिया। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान पर तेजी से काम कर रही है।