Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर। जिले से एक सनसनीखेज मामल सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कूदुदंड स्थित माताचौरा इलाके का है. जानकारी के अनुसार, घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका के सामने रहने वाली एक परिचित युवती उसके लिए नाश्ता लेकर पहुंची. युवती ने दरवाजे पर आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसी बीच मृतका का एक दोस्त वहां आया और कमरे की ओर गया. वहां उसने देखा कि नाबालिग लड़की पंखे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ जारी है.