Wednesday, September 17, 2025

बिलासपुर हाईकोर्ट में सुरक्षा बढ़ी, दिल्ली में धमकी के बाद पुलिस और कमांडो अलर्ट पर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। दिल्ली और मुंबई हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (बिलासपुर) की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। हालांकि, बिलासपुर हाईकोर्ट को सीधे तौर पर कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर परिसर में पुलिस और कमांडो बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर अदालतों को निशाना बनाने की धमकियों के मद्देनजर लिया गया है।

रायगढ़ हत्याकांड: पुलिस को मिली सफलता, पड़ोसी और एक नाबालिग गिरफ्तार

दिल्ली और मुंबई में मिली थी धमकी

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन धमकियों के बाद दोनों ही जगहों पर अफरा-तफरी मच गई थी और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत पूरे परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। हालांकि, जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी की शरारत हो सकती है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं।

बिलासपुर हाईकोर्ट की सुरक्षा क्यों बढ़ी?

चूंकि दिल्ली और मुंबई में एक साथ धमकी मिली, तो यह संकेत है कि इस तरह की घटनाएं पूरे देश में कहीं भी हो सकती हैं। इसी को देखते हुए, बिलासपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सुरक्षा को पुख्ता करने का फैसला किया है।

  • बढ़ाया गया पुलिस बल: हाईकोर्ट परिसर के अंदर और बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
  • कमांडो और स्निफर डॉग: परिसर में कमांडो और स्निफर डॉग की टीम भी तैनात की गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके।
  • सघन तलाशी: कोर्ट में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति और वाहन की गहन तलाशी ली जा रही है।
  • सीसीटीवी निगरानी: पूरे परिसर की सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह एक एहतियाती कदम है और जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

Latest News

यातायात नियमों की अनदेखी भारी पड़ी, 610 चालकों के लाइसेंस रद्द

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस ने एक बार फिर...

More Articles Like This