सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मार गिराया, आधे घंटे तक तक चली गोलीबारी

Must Read

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत करलाझर-नागेश की पहाड़ी के करीब सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एलओएस डिप्टी कमांडर नंदलाल उर्फ अमलु नेताम को मार गिराया है।

नंदलाल के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि जुगाड़ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे सुरक्षाबलों पर करलाझर-नागेश गांव की पहाड़ी के करीब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगभग 30 मिनट तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। इसके बाद जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव, 303 राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This