Tuesday, March 25, 2025

अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: मुठभेड़ में 2 महिला समेत 5 नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार भी किए बरामद

Must Read

कांकेर। उत्तर अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के दौरान दो महिलाओं समेत पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

रिश्तों का खौफनाक अंत: जेठ से बात करना पति को नागवार, गला घोंटकर पत्नी की हत्या

हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने INSAS राइफल, SLR राइफल, 12 बोर की तीन राइफलें और BGL (बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) जैसे घातक हथियार बरामद किए। इन हथियारों से साफ है कि मुठभेड़ में शामिल नक्सली बड़े हमले की योजना बना रहे थे।रिश्तों का खौफनाक अंत: जेठ से बात करना पति को नागवार, गला घोंटकर पत्नी की हत्या

मुठभेड़ कैसे हुई?

यह मुठभेड़ 16 नवंबर को सुबह 8 बजे तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को उत्तर अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस पार्टी ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू किया। जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई की।

Latest News

Hyundai Creta खरीदने का प्लान? ₹2 लाख डाउन पेमेंट पर जानें EMI और कुल कीमत

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट कई ऑटोमेकर अपने मॉडल को पेश करते हैं। इस सेगमेंट में...

More Articles Like This