जवानो की जवाबी कार्यवाई से भागे नक्सली.. 5-5 किलो के पाईप बमों को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय

Must Read

Security forces defused 5-5 kg ​​pipe bombs

नारायणपुर। कच्चपाल की पहाड़ियों पर आज सर्चिन को दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इसके बाद जब जवानों के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई तो नक्सली भाग निकले। बताया गया कि इस मुठभेड़ में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है।

बता दें कि इस नक्सली मुठभेड़ में 5-5 किलो के पाईप बमों को जवानों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है। बीडीएस टीम ने दो विस्‍फोटकों को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस सफलता के बाद, थाना कोहकामेटा में नक्‍सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

बताया गया कि इस संयुक्त कार्रवाई में डीआरजी, बस्तर फाइटर, और बी. एस. एफ. के जवान शामिल थे। मौके पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना कोहकामेटा थाना इलाके की है।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This