सुरक्षाबलों ने चार संदिग्ध नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

Must Read

Security forces arrested four suspected Naxalites, explosives recovered

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने चार संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनसे विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कत्तुर गांव के करीब सुरक्षा बलों ने चार संदिग्ध नक्सली सुदरू माडवी, रामू बेडजा, बुधराम ताती और सुखराम कलमू को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत आज सुरक्षाबलों को कुटरू थाना से रानीबोदली, कत्तुर, मुकरम और ताड़मेर गांव की ओर रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि जब दल कत्तुर गांव के करीब पहुंचा तब कुछ संदिग्ध लोग वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल के जवानों ने जब उनकी तलाशी ली तब उनके पास से एक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज और अन्य सामान बरामद किया गया।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This