घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

Must Read

घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में चलाए जा रहे घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।सुरक्षाबलों की रविवार को पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो आतंकी ढेर हो गए। दोनों आतंकवादियों के पास से सुरक्षाकर्मियों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है।

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि सेना के जवानों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। दोनों तरफ से कुछ देर तक गोलीबारी हुई जो अब बंद हो गई है। इस ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए, लेकिन उनके शव तुरंत बरामद नहीं किए जा सके, क्योंकि यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब था।बता दें कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर में 19 जून को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भी 2 आतंकी मारे गए थे।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This