Wednesday, September 17, 2025

तुमालभट्टी में सुरक्षा कैंप की स्थापना, अब विकास की ओर बढ़ेगा गांव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम तुमालभट्टी में पुलिस प्रशासन द्वारा नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया है। यह सुरक्षा कैंप राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “नियद नेल्ला नार” (जिसका अर्थ है “अच्छा कल”) के तहत स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों तक शासन की विकास योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं को पहुँचाना है।

जशपुर पहुंचे वित्तमंत्री ओपी चौधरी, विकास कार्यों की ली समीक्षा

सुरक्षा कैंप की स्थापना से न केवल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि अब ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच भी सुनिश्चित हो सकेगी। इससे पहले इन सुविधाओं की भारी कमी के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती से नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने और ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके अलावा, स्थानीय प्रशासन अब इन गांवों में विकास कार्यों की नियमित निगरानी और क्रियान्वयन कर सकेगा।

पुलिस विभाग के अनुसार, 2024 से अब तक कुल 14 सुरक्षा कैंप नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित किए जा चुके हैं। इन कैंपों की स्थापना से कई दुर्गम इलाकों में अब शांति और विकास की नई रोशनी पहुँच रही है।

Latest News

मुंगेली : ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 72 घंटे में ढूंढ निकाले 2 लापता नाबालिग बच्चे

मुंगेली। जिले में पुलिस ने सराहनीय काम करते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत 2 लापता नाबालिग बच्चों को सिर्फ...

More Articles Like This